आज दिनांक 20/ 2 / 2022 मदरसा रजविया अहसनुल मदारिस हिदायत नगर लखीमपुर खीरी के द्वारा मौलाना मोहम्मद अशफाक कादरी साहब के नेतृत्व में मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राएं अपने अपने हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियां लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे जैसे देश का भाग्य विधाता बने मतदाता , सबसे बड़ा धन मतदान , बूथ पर जाना है हमने यही ठाना है , वोट का अधिकार हम सबका कहना , अदि नारे लगाएं रैली मदरसा प्रगण से निकलकर हिदायत नगर चौराहे से कचहरी होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी मदरसा प्रबंधक अशफाक कादरी ने कहा हमारे एक ओर से देश व प्रदेश की तकदीर बदल सकती है मजबूत लोकतंत्र के लिए और डालना हम सबका नैतिक अधिकार है इस मौके पर मोहम्मद जावेद , शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति के प्रदेश नियंत्रण इंजीनियर इश्तियाक अलीमौलाना , मेराज उल कादरी , रशीदा खातून , रुबीना , फरजाना एवं समस्त मदरसा स्टाफ मौजूद रहा

ByIshtiyaq Ali

Feb 20, 2022

आज दिनांक 20/ 2 / 2022 मदरसा रजविया अहसनुल मदारिस हिदायत नगर लखीमपुर खीरी के द्वारा मौलाना मोहम्मद अशफाक कादरी साहब के नेतृत्व में मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राएं अपने अपने हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियां लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे जैसे देश का भाग्य विधाता बने मतदाता , सबसे बड़ा धन मतदान , बूथ पर जाना है हमने यही ठाना है , वोट का अधिकार हम सबका कहना , अदि नारे लगाएं रैली मदरसा प्रगण से निकलकर हिदायत नगर चौराहे से कचहरी होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी मदरसा प्रबंधक अशफाक कादरी ने कहा हमारे एक ओर से देश व प्रदेश की तकदीर बदल सकती है मजबूत लोकतंत्र के लिए और डालना हम सबका नैतिक अधिकार है इस मौके पर मोहम्मद जावेद , शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति के प्रदेश नियंत्रण इंजीनियर इश्तियाक अलीमौलाना , मेराज उल कादरी , रशीदा खातून , रुबीना , फरजाना एवं समस्त मदरसा स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *