जनपद बदायूँ के प्रसिद्ध वरिष्ठ फिजीशियन डॉ सुरेश नौगरिया द्वारा हेल्थ परीक्षण

सहसवान : आज डीपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में एनएसएस के तृतीय दिवस को “स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत” के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि बदायूं जनपद के प्रसिद्ध वरिष्ठ फिजीशियन डॉ सुरेश नौगरिया द्वारा छात्र छात्राओं का हेल्थ परीक्षण किया गया। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ममता नौगरिया रहीं ।

प्रथम सत्र में स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश राघव एवं सहयोगी अधिकारी दिव्यांश सक्सैना, सना साजिद, ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, तृप्ति सक्सेना, भूपेंद्र गुप्ता , नितिन माहेश्वरी, सत्यपाल यादव, डॉ नीलोफर, गुलनार जमील कार्यक्षेत्र प्रीतम नगर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने ग्राम वासियों को समझाया कि हमें आसपास सफाई रखनी चाहिए तथा पशुओं वा मनुष्य सभी को टीकाकरण समय पर करवा लेना चाहिए। भोजन व्यवस्था में रचना, क्रांति, विष्या, इला सक्सेना, सुधा, विशाल, मुकीश अहमद अनुष्का शर्मा रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट: आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *