बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में उच्च शिक्षा विभाग एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सड़क सुरक्षा माह ‌जागरूकता अभियान का समापन समारोह आयोजित कर जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयी भाषण, पोस्टर, स्लोगन एवम स्व रचित काव्य प्रतियोगिताएं कराई गई। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ स्मिता जैन ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने किया।

सड़क दुर्घटना के कारण एवं निवारण विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के बीए तृतीय वर्ष के छात्र अर्जुन सिंह रहे। दूसरे स्थान पर इसी कालेज के इसराक अहमद रहे। तीसरा स्थान जेएस कॉलेज ऊनौला की कुमारी शुमाईला बी ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय महाविद्यालय की आवास विकास की सुरभि शर्मा ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय की उजमा खान रही। तीसरा स्थान राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की शगुन शर्मा को प्राप्त हुआ। स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की एमए द्वितीय वर्ष अंग्रेज़ी की छात्रा सविता यादव ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बीआईएमटी कॉलेज की छात्रा सायमा रही। तीसरा स्थान गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की छात्रा कुमारी प्रियांशी ने प्राप्त किया।

स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की प्रियांशी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर इसी महाविद्यालय की चेतना तिवारी रहीं तथा तीसरा स्थान गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की कुमारी अंबिका को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज कछला के अर्थशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विशाल दुबे, ख्याति प्राप्त चित्रकार एवं समाजसेवी श्रीमती सीमा चौहान एवं राजकीय महाविद्यालय सहसवान की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ स्मिता जैन ने कहा कि यह सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान का माह समाप्त हुआ है, हम सभी का जनजागरूकता उत्पन्न करने का संकल्प नहीं और यह तब तक समाप्त नहीं होनी चाहिए जब तक सड़क दुर्घटना पूर्ण विराम की स्थिति में ना आ जाए।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से समाज को जागरूक करना और सड़क दुर्घटना में कमी लाना हम सभी का दायित्व है।
श्रीमती सीमा चौहान ने अपनी स्वरचित कविता सुनाते हुए सड़क दुर्घटना के कारणों पर प्रकाश डाला तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सर्वजन को जागरूक होने के लिए अपील किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

समारोह में डॉ नीरज कुमार, डॉ सरिता यादव, डॉ प्रेमचंद चौधरी,डॉ सचिन राघव, डॉ सरिता गौतम, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ गौरव कुमार,डॉ ज्योति विश्नोई आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ अनिल कुमार, डॉ सरलादेवी चक्रवर्ती, डॉ संजीव राठौर, डॉ इति अधिकारी,डॉ राजधारी यादव, डॉ संजय कुमार, डॉ मितिलेश कुमार,डॉ पवन शर्मा, कुमारी रुचि द्विवेदी, डॉ पूर्णिमा गौर,डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *