बिसौली/बदायूं : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के तहत ब्लाक परिसर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत सहायकों को स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीआरओ विवेक यादव ने कहा कि पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने से न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा बल्कि तमाम बीमारियों से भी बचा जा सकता है। बीडीओ मुनव्वर खान ने कहा कि गांव के वाशिंदों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है। कार्यशाला में एडीओ दिनेश बाबू, राजेश कुमार, विशाल सहित विभिन्न ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत सहायक मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)