सहसवान/बदायूं : डीपी महाविद्यालय में एनएसएस के एक दिवसीय कैम्प का चतुर्थ दिवस का हुआ आयोजन । चतुर्थ दिवस का विषय स्वयंसेवकों/ स्वयंसेविकाओं को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देना था | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी रहे ।कार्यक्रम का संचालन इतिहास के प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र कश्यप ने किया | मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वह घर व आसपास क्षेत्रों में गंदगी व गंदे पानी को एकत्र न होने दें क्यूँकि गंदगी से उत्पन्न मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया दिमागी बुखार जैसी भयंकर बीमारियां हो जाती हैं । इनके संक्रमण से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है । इन रोगों से बचाव के लिए घर के आसपास कूड़ा व गंदा पानी एकत्र न होने दें और घरों में जालीदार रोशनदान लगवाएं व फुल बाजू की शर्ट पहनने का प्रयास करें
श्री कश्यप ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने गांवों/शहरों में सफाई पर विशेष ध्यान दें । कहीं झाड़ी हो तो उसको तुरंत साफ करा दें । स्वच्छता हर हाल में हर जगह दिखाई देनी चाहिए | कहीं भी गंदगी एकत्रित न होने दें । अपने आस-पास नागरिकों को भी जागरूक करें | उपरोक्त विषय पर छात्र/छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट किए | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्यांश सक्सेना, वैभव तोमर, डॉ. नीलोफ़र खान, गुलनार जमील, तृप्ति सक्सेना, ऋतु सिंह, विनोद यादव, सत्यपाल यादव, अक्षेषन शंखधार,नितिन माहेश्वरी आदि की अहम भूमिका रही |
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)