आधा दर्जन ढाबों से खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने एक ढाबे से 3 घरेलू सिलेंडर लिए बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं
एक लंबे समय से बदायूं मेरठ राजमार्ग-18 सहसवान तहसील क्षेत्र की सीमा अंतर्गत सड़क के किनारे चल रहे ढाबों पर दूषित खाने परोसे जाने की मिल रही जानकारी पर उपजिलाधिकारी ने खाद्य निरीक्षक तथा पूर्ति विभाग की दो टीमें तैयार कर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा ढाबों पर छापामारी करते हुए 4 होटलों से खाद्य पदार्थों के नमूने तथा एक होटल से घरेलू गैस का प्रयोग करते हुए तीन सिलेंडरों को जब्त कर अपराध पंजीकृत कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए पत्रावली प्रेषित की है। जिलाधिकारी की अनुमति के उपरांत उपरोक्त ढाबा स्वामी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया जाएगा। छापामारी अभियान से ढाबा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ हैl
मिली जानकारी के अनुसार ढाबों पर दूषित खाना परोसे जाने की जानकारी उपजिलाधिकारी को मुखबिर द्धारा एक लंबे समय से दी जा रही थी। जिस पर उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह ने बदायूं जनपद से खाद्य निरीक्षक तथा पूर्ति निरीक्षक की दो टीमें बनाकर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ढाबों पर छापामारी अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए जिस पर दोनों टीमों ने थाना जरीफनगर क्षेत्र की सीमा में पढ़ने वाले गुप्ता जी ढाबा पर छापा मारा जहां खाद्य निरीक्षक की टीम ने पनीर सब्जी का सैंपल लिया वही टीम ने सहसवान सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले आजाद ढाबा पर गेहूं के आटा फौजी ढाबा पर दाल मखानी बाबा ढाबा पर पनीर की सब्जी के नमूने सैंपल जांच हेतु नमूनों को सील कर लैब में भेजे गए हैं।