सहसवान(बदायूं) डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं एन एस एस के अंतिम दिवस छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सभी छात्र- छात्राओं ने 7 दिन तक अपने साथियों के साथ बिताए अपने-अपने अनुभव को साझा किया। संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी व प्राचार्या डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश राघव के कर कमलों द्वारा किया गया ।सहयोगी अधिकारी दिव्यांश सक्सेना,ज्ञानेंद्र कश्यप,रितु सिंह के कर कमलों द्वारा पुष्पार्पण से किया गया। सरस्वती वंदना इला सक्सेना व स्वागत गीत ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया। कंचन ने बेटी पर गीत तो अलताफ रजा ने कॉमेडी से सभी को हंसाया।इमरत अली,रेहान व मनोज ने पंजाबी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अनुष्का ने भजन प्रस्तुत किया। लालता प्रसाद ने सात दिन का सफर बताया।हीरालाल ने कविता सुनाई।शिक्षक वर्ग में सना साजिद, ऋतु सिंह,गुलनार जमील, तृप्ति सक्सेना, निक्की माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी, वैभव तोमर, डॉ नीलोफर, भूपेंद्र गुप्ता,सत्यपाल यादव, प्रभात सक्सेना आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन भूपेंद्र गुप्ता व डॉ मुकेश राघव ने संयुक्त रूप से किया।भोजन व्यवस्था टीम में स्वयंसेवक कंचन, शाहनवाज,अलताफ रजा, आफताब,अनुष्का,इला,विष्या यशी,सोनू गौतम,संदली, कोमल, विशाल,नदीम,बब्लू,रामवीर, रामजीत अंकुश, आरिफ आदि रहे।
प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ मुकेश राघव व दिव्यांश सक्सेना ने सभी को हार्दिक आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: आलोक मालपाणी बदायूं