*.*#हरदोई।* शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलरी शॉप पर हुई चोरियों का हरदोई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हरदोई पुलिस ने नगर में अतुल ज्वैलर्स व काशीनाथ सोमनाथ ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में खुलासा करते हुए गैर जनपद की चार महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी को अतुल ज्वैलर्स के यहां अज्ञात महिला चोरों द्धारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संदर्भ में कोतवाली शहर में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने आगे बताया कि उक्त चोरी की घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ शहर कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। एसपी के अनुसार 25 फरवरी को आबिद पेट्रोल पंप के पास करीब 10 बजकर 45 मिनट पर पुलिस टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। इसी दौरान पुलिस को पास खड़ी जाइलो कार पर सन्देह हुआ तो पुलिस ने उसमे बैठी दो महिलाओं को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। हरदोई पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने सीतापुर के काशीराम कालोनी निवासी रूबी उर्फ रेखा पत्नी छोटे, सन्नो कश्यप पत्नी सुनील कश्यप, पूनम पुत्री बंशीलाल व बट्टो निषाद पत्नी दिलीप निषाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टीम न पकड़ी गई महिला चोरों के पास से 10 सोने के आभूषण, 102 ग्राम स्मैक, 2 अदद बुर्खे व आभूषण की ट्रे बफामद की हैं।*रिपोर्ट जितेन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी हरदोई-*