Lakhimpur Kheri News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बोले- नेपाल से रोटी-बेटी का है रिश्ता
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एसएसबी 59वीं वर्षगांठ परेड की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भी मौजूद रहे।
नेपाल के प्रतिनिधियों को काशी विश्वनाथ मंदिर की आकृति भेंट की
नेपाल के प्रतिनिधियों को काशी विश्वनाथ मंदिर की आकृति भेंट की
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी के संबंध हैं। एसएसबी की नक्सलवाद खत्म करने में बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने गुरुवार को एसएसबी 59वीं वर्षगांठ परेड की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भी मौजूद रहे। दोनों मंत्रियों ने कलाकारों पर फूल बरसाए। कलाकारों ने भी उनके साथ फूलों की होली खेली।
नित्यानंद राय ने कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला की तारीफ करते हुए कहा कि नार्थ ईस्ट में जब वह तैनात थीं तो उन्होंने जवानों के साथ होली खेलने की परंपरा शुरू की थी। गृह राज्यमंत्री ने नेपाल से आए प्रतिनिधियों की ओर मुखातिब होकर उनकी भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि भूटान से भी प्रतिनिधि आने वाले थे, किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। इससे पहले बटन दबाकर एसएसबी के साहित्य का विमोचन किया गया। इसमें प्राइड ऑफ एसएसबी, बल की स्मारिका और सशस्त्र सीमा बल के प्रेरणा पुंज शामिल रहे
मुंबई में बिक्री के लिए 1बीएचके फ्लैट पहले से कहीं सस्ता हो सकता है!
1बीएचके फ्लैट बिक्री के लिए
लखीमपुर में पहली बार हो रहा कार्यक्रम
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेन ने कहा कि पहली बार यह कार्यक्रम लखीमपुर में आयोजित हो रहा है। गृह जनपद होने के नाते उनके लिए यह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि एसएसबी मित्र राष्ट्रों की सीमा पर तैनात है। अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के साथ हमारे संबंध अच्छे बने रहें। इसके लिए सुरक्षा बलों को काफी चुनौतीपूर्ण काम करना पड़ता है। इस अवसर पर आईजी एसएसबी रत्न संजय भी मौजूद रहे। अंत में नेपाल से आए प्रतिनिधियों को मंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर की आकृति भेंटकर सम्मानित किया।