महराजगंज।स्थानीय सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय-टिकुलहिया,निचलौल में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्राओं का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भावभीनी विदाई किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्रा अनामिका व शिखा के ग्रुप द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। इसके अलावा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी डांस, हरियाणवी डांस,होली गीत,रैम्प वाक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।बी.ए.अंतिम वर्ष से शिल्पा मद्धेशिया व बी. एस-सी.तृतीय वर्ष से निधि मौर्या को मिस फेयरवेल चुना गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि हम शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व अनुशासन देने का कार्य करते हैं इसी का परिणाम है कि इस महाविद्यालय ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी ख्याति अर्जित किया है। द्वितीय वर्ष के छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष के छात्राओं को उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य सत्येन्द्र गुप्ता प्रवक्ता रामकेस चौधरी, विजय कुमार, रजनीकांत मिश्र, विनोद प्रसाद,दिनेश निषाद, अशोक तिवारी, प्रियंका विश्वकर्मा, अमृता मिश्रा,प्रदीप द्विवेदी,श्वेता श्रीवास्तवा,अनिरुद्ध शर्मा,विशाल गौड़,रुक्मिणी श्रीवास्तव,जूही आदि के अलावा द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राएं उपस्थित रहीं।