बदायूं/उत्तर प्रदेश : राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में चल रहे सेमिनार का आज समापन हो गया। सेमिनार के दूसरे दिन “वैश्विक राजनीति में भारत की भूमिका : जी-20 के विशेष संदर्भ में” विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा “भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सूचना के अधिकार की उपयोगिता ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर की स्नेहा पांडेय को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की गीतांजलि सिंह रही तथा तीसरा स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर के निखिल सिंह चौहान को मिला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनम ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रतीक्षा यादव रही। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अनुष्का देवल, अंजली सिंह एवं नंदनी शंखधार को मिला।

निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ राजधारी यादव एवं डॉ ज्योति विश्नोई ने किया। राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिलीप वर्मा ने बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को शोध प्रस्ताव बनाने के लिए प्रशिक्षित किया। प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रयोगात्मक रूप से सूचना के अधिकार के अन्तर्गत सूचना प्राप्त करने के लिए बनाए गए आवेदनों का अवलोकन भी किया गया तथा उनमें सुधार करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि यह दो दिवसीय सेमिनार बहुउद्देशीय रूप से सम्पन्न हुआ है, जिसमें छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत राजनीति विज्ञान विषय के स्नातक प्रथम तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया गया, अत्यन्त नवाचारी सराहनीय कार्य है।

उन्होंने कहा कि इन दो दिनों में छात्र-छात्राओं के अंदर अन्याय का विरोध करने का साहस उत्पन्न हुआ है तथा नागरिक के रूप में प्राप्त अपनी शक्तियों और अधिकारों से परिचित होने का अवसर भी मिला। सेमिनार का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अनुज प्रताप सिंह, नीतू शर्मा, पवन कुमार, प्रशांत कुमार ,लक्ष्मी राठौर,रितु दीक्षित, अनामिका, मंजू वर्मा ,नेहा शाक्य, वर्षा, अंकित बाबू , बंटी सागर,अनूप सिंह, प्रियंका गुप्ता आदि ने सहयोग प्रदान किया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मण्डल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *