बिना मेरिट के केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू में ऑनलाइन प्रवेश पाएं

बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र संचालित है। इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर ने जानकारी दी है कि इग्नू के जनवरी 2023 सत्र में ऑनलाइन प्रवेश हो रहे हैं l जिसके गैर सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गई है। वहीं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 20 मार्च निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत इग्नू के बहुआयामी पाठ्यक्रमों का लाभ ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। जहां एक ओर पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी के दौर से गुजरा है, वहीं महामारी के समय में भी इग्नू अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने की अलख जगाता रहा है ।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉगिन करें तथा इग्नू के क्षेत्रीय केंद अलीगढ़ कोड 47 के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बदायूं स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 47043 पर आवेदन करें। कोऑर्डिनेटर ने जानकारी दी है कि इग्नू अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों में बीए तथा बीकॉम पाठ्यक्रमों सहित 2 वर्षीय अवधि के 6 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हिंदी, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, एम कॉम विषयों में एवं ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी उपलब्ध हैं। एक वर्षीय अवधि के रोजगार परक 5 स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में पीजीडीआरडी, पीजीडीटी, पीजीडीईटी, पीजी डीईएमए, पीजीडीआईबीओ, एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीबीपीओएफए तथा छह माह अवधि के बहुआयामी 4 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम सीटीई, सीबीएस, सीआरडी, सीआईजी मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं।
डॉ0 राठौर ने बताया कि प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए उनके पते पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मैदान गढ़ी नई दिल्ली से डाक द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भेजी जाती हैं। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है जो शिक्षा से वंचित अधिकतम आयु सीमा के किसी भी उम्र के व्यक्तियों एवं रोजगार मे व्यस्त रहने वाले व्यक्तियों के लिए शिक्षा प्रदान करने का कार्य निरंतर कर रहा है।

इग्नू के नियमानुसार किसी भी डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ 6 माह अवधि का कोई एक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी किया जा सकता है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए बीए तथा बीकॉम पाठ्यक्रमों में केवल ₹500 पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर निशुल्क प्रवेश हो रहे हैं। तथा पाठ्यक्रम सामग्री अभ्यर्थियों के पते पर डाक द्वारा प्रेषित की जाती है। जून 2023 सत्रांत परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तथा असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि विस्तारित कर 31 मार्च निर्धारित कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालय को पुनः परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस प्रकार इग्नू के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने का कार्य सुगमतापूर्वक किया जा सकता है । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि बदायूं जनपद के राजकीय महाविद्यालय आवास विकास स्थित एक मात्र इग्नू अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध उच्च कोटि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिक जानकारी महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र से प्राप्त की जा सकती है।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मण्डल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *