फतेहपुर/बाराबंकी : श्री होलीकोत्सव समिति फतेहपुर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवम हास्य काव्य सम्मेलन का शुभारंभ खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा एवम विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राजरानी रावत, शशांक कुशमेश को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच का सफल संचालन अंशुमान मिश्रा व कवि विकास बौखल ने किया, आगुंतकों का आभार समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, मंत्री का स्वागत बुके भेंट कर मीडिया प्रभारी नलिन निगम ने किया, प्रतापगढ़ से आयी कावित्री साक्षी तिवारी नें पढा, कि शहीदों का रंगों में जब तलक बलिदान ज़िंदा है, 
समूचे विश्व में माँ भारती का मान ज़िंदा है… खड़े सरहद पे जो दिवार बनकर काल दुश्मन है… उन्हीं रणबाकुरों के दम पे हिंदुस्तान ज़िंदा है…
विकास बौखल नें पढा, किसी खंजर से ना तलवार से जोड़ा जाए,
सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए।
ये किसी सख्स को दोबारा ना मिलने पाए,
प्यार  के रोग  को आधार  से जोड़ा  जाए….
ओज कवि शौर्य नें पढा, देख – देख अपराध  पाप सब यदि मन का धीरज ना डोलें…
सम्मुख हो अपमान तात का और आंखों में उमड़े ना शोलें….
स्वाभिमान गिरवी रख कर बस मौन रहे हम मुंह ना खोलें…
उस  दिन मेरी खाल खींचना जिस दिन सच को सच न बोलें… इस अवसर पर  कैलाश अग्रवाल, सचिन जैन, बंटी निगम, अवधेश अग्रवाल, नीरज शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, विजयराम, डाक्टर अंजू चंद्रा , अनिल रस्तोगी, महन्त हेमन्त दास, अनुपम निगम, महेश रस्तोगी, शशि कुमार वर्मा, नफीस अहमद , फहीम सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे। साथ ही देर रात श्रोता गण जमे रहें ।

✍️ बाराबंकी से ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed