ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत सिंह वर्मा/दिलीप कुमार मिश्राफ़तेहपुर, बाराबंकी।झोलाछाप डॉक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप छापेमारी के दौरान अवैध संचालित क्लीनिक को पर संचालक के द्वारा जरूरी कागजात अथवा कोई डिग्री ना मिलने के चलते अवैध संचालित अस्पतालों में ताला लगाकर सील कर दिया गया। ज्ञात हो, कि फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अवनीश चौधरी ने आज गुरुवार को झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की इस दौरान सीएचसी अधीक्षक के द्वारा भटुवामऊ में इकबाल, बनी सुलेमाबाद स्थित सरफराज, वा हसनपुर टांडा स्थित हसीब, मिठौरा में मोहम्मद नसीम के अवैध संचालित अस्पतालों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किसी भी अवैध क्लिनिक संचालक के द्वारा कोई भी डिग्री या जरूरी दस्तावेज ना दिखाए जाने के चलते सीएचसी अधीक्षक ने सभी चारों अस्पतालों को सील कर दिया। पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी को भेज दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह वर्मा बाराबंकी 🖋️