बिजनौर से आसिफ रईस जिला प्रभारी की रिपोर्ट …..बिजनौर स्योहारा। थाना स्योहारा पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर का माफिया शातिर अपराधी आदित्य व उसके साथियों से मुठभेड़ आदित्य का भाई चंद्रवीर उर्फ बिट्टू अवैध तमंचा 6 ज़िंदा व 1 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 23.3.23 को सुबह करीब 3:30 बजे प्रभारी निरीक्षक स्योहारा मय टीम शातिर अपराधी आदित्य उपरोक्त के परिचित रिश्तेदारों आदि के यहां आदित्य के संबंध में जानकारी कर रहे थे तथा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ग्राम राना नंगला जा रहे थे। मुखबिर द्वारा सूचना दी कि शातिर अपराधी आदित्य ग्राम राना नंगला मैं अपने दो साथियों सहित अपने भाई चंद्रवीर उर्फ बिट्टू से मिलने आया हुआ है तथा बिट्टू अपने बोलेरो गाड़ी से उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ने जाने की तैयारी कर रहा है मुखबिर की सूचना पर राना नंगला जाते समय रूपपुर शाहपुर मोड़ पर उक्त बोलेरो गाड़ी आती दिखी पुलिस टीम को देखकर गाड़ी में बैठे बदमाश गाड़ी से उतरकर भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर चंद्रवीर उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी आदित्य तथा उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए स्योहारा पुलिस का प्रयास जारी है। वहीं बताते चलें प्रदेश स्तर के शातिर माफिया अपराधी आदित्य राणा पुत्र राजपाल सिंह निवासी राना नंगला थाना स्योहारा बिजनौर की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा 2.5 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है माननीय न्यायालय बिजनौर द्वारा शातिर अभियुक्त आदित्य राणा पर पंजीकृत विभिन्न मामलों में एनबीडब्ल्यू जारी किए गए हैं बिजनौर पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही है जल्द ही प्रदेश स्तर के शातिर माफिया अपराधी आदित्य राणा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ करने पर अभियुक्त चंद्रवीर उर्फ बिट्टू उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई आदित्य राणा एवं स्वयं को पुलिस से बचाने के लिए उनके साथ मिलकर फायरिंग की थी। यही उनका मकसद था जो पूरा हो गयाबताते चलें प्रदेश स्तर का माफिया शातिर अपराधी आदित्य का भाई अभियुक्त चंद्रवीर उर्फ बिट्टू के खिलाफ थाना स्योहारा में 4 मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, उप निरीक्षक प्रशांत सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल बृजपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल श्यामवीर, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, महिला कॉन्स्टेबल आंचल, चालक कॉन्स्टेबल अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर🖋️