सहसवान/बदायूं : राजकीय महाविद्यालय सहसवान ( संघटक महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली ) में दिनांक 25 मार्च से रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षायें प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हो गई है। यहां पर छात्र छात्राओं का तो स्थायी सेंटर है साथ ही यहां सहसवान स्थित और भी कालेज के छात्रों का सेंटर आया है। परीक्षा प्रभारी डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि आज द्वितीय पाली में बी काम प्रथम सेमेस्टर के 16 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिनमें सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे । महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने में सहयोग दिया। डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ सुरजीत मौर्य, डॉ सौरभ नागर, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ राजेश सिंह, डॉ नवीन कुमार , डॉ टेकचंद, डॉ नीति सक्सेना, डॉ शुभ्रा शुक्ला, आलोक दीक्षित, डॉ मुरली धर मित्रा , मनोज कुमार आदि का परीक्षा संचालित कराने में सहयोग रहा।
✍️ ब्यूरो रिर्पोट आलोक मालपाणी (बरेली मण्डल)