बेलहरा बाराबंकी l मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेलहरा अन्तर्गत स्थित कैथा भुन्ड में बने खेत से रेलवे के नाम पर खनन करने का परमिशन बनवा कर ठेकेदार शुपेंद्र चौहान के द्वारा प्राइवेट लोगों को बेची जा रही है l वहीं रात दिन भुन्ड पर गरजती जे सी बी और सुबह से लेकर पूरी रात सड़कों पर फर्राटा मार कर चल रहे डंपर और इलाके में चारो और लोगो के घरों व दूर दराज डंपर से रेलवे की जगह अन्य स्थानों पर की जा रही मिट्टी की बिक्री से खनन माफिया राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं l*राजस्व विभाग व पुलिस की आंखों में धूल झोंककर खनन माफिया अवैध रूप से बिक्री कर रहे मिट्टी*खनन माफिया राजस्व विभाग व पुलिस की आंखों में रेलवे परमिशन की पट्टी बांध कर रात दिन में मौका पाते ही रेलवे की जगह स्थानीय लोगों को मिट्टी बिक्री में जुट जाते हैं l वहीं कई दिनों से रेलवे में मिट्टी पटाई की परमिशन के नाम पर चल रहे इस कारोबार को खनन माफियाओ ने अपने हटकंडे आजमाकर अवैध खनन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं l अब देखना यह है l की इस रेलवे में मिट्टी पटाई की रॉयलटी के नाम पर किए जा रहे l अवैध खनन पर किस प्रकार राजस्व विभाग व पुलिस विभाग परमीशन की आंड में हो रहे अवैध खनन पर किस प्रकार की कार्यवाही होगी l
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी 🖋️