रिपोर्टर धनंजय वर्मा
खबर लोकेशन निघासन के बेलराया में सरजू सहकारी चीनी मिल की है किसानो के भविष्य के साथ जुम्मेदार खेल रहे खेला, सूत्रों के हवाले से खबर-चीनी मिल बेलरायाँ में ब्वायलर नंबर चार में प्रेसर उठाया गया जो की 30 केजी के ऊपर नहीं गया जबकि मिल में टरवाइने चलाने हेतु 40 केजी प्रेसर चाहिए होता है और चार नंबर और पांच नंबर ब्वायलर पर पिछले साल से ही कार्य चल रहा है और करोड़ों रुपए का खर्चा होने के बाद भी ब्वायलर का प्रेसर 40 मिनट भी नहीं रुक पाया।“अब किसानों क्या करे”क्षेत्र के किसानो पर चिंता व मायुसी के साथ रोस भी है लगभग जनपद की शारी चीनी मिल चल गई है।जबकि केवल चीफ इंजीनियर ही इस साल नये आए है बाकी पूरा स्टाफ पुराना है सब को ब्वायलर की समस्या पहले से ही पता थी फिर भी कोई खास काम नही हो पाया।