रिपोर्ट:संजय सिंह

लखीमपुर खीरी।पलिया कलां खीरी मे बुधवार रात को चिंटू पूरी गौ रक्षक ने वा उनकी टीम ने गौवंसो को बांधी रेडियम बेल्ट एक्सीडेंट में हो रही पशुओं की मृत्यु को लेकर उठाए यह कदम नगर के नीज गौ रक्षक चिंटू पूरी ने क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करने वाले गौवंसो के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम बेल्ट अभियान चलाया हुआ है सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश अक्सर अंधेरे में वाहनों के आवागमन से दिखाई ना पढ़ने की वजह से उनकी चपेट में आ जाते हैं जिसकी वजह से वाहनों से टकराकर अक्सर या तो उनकी मृत्यु हो जाती है अथवा घायल हो जाते हैं जिनका ध्यान में रखकर गौ रक्षक चिंटू पूरी व उनकी टीम द्वारा सभी गौवंसो के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है ।

गौर से चिंटू पुरी ने बताया कि रात में विचरण करने वाले गवानसन की सुरक्षा होती है उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है रात में निकलने वाले वाहनों का लाइट जब रेडियम बेल्ट पर पड़ेगी तो वह दूर से ही चमकते लगेगी जिसमें वाहन चालकों को दूर से ही सामने होने का पता लग जाएगा रेडियम प्लेट आदि का उपयोग अक्सर वाहनों में लगाने के लिए किया जाता है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से गौवंश को रेडियम बेल्ट बांधने पर गौ रक्षक चिंटू पुरी की चारों तरफ कोटि-कोटि प्रशंसा हो रही है और चिंटू पूरी गौ रक्षक ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किआ हे की आप लोग गाड़ी थोड़ा धीमे चलाएं रेडियम बेल्ट लगाने से इस मौके पर सोभित कुमार कमल दिवाकर अंशु श्रीवास्तव सभी लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed