आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार
ईसानगर – खंड विकास अधिकारी ईसानगर प्रदीप चौधरी की अशिष्ट बयानबाजी से आक्रोशित दर्जनों पत्रकार बीडीओ से ट्यूशन लेने के लिए बीडीओ कार्यालय ईसानगर पहुंचे।मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में खंड विकास अधिकारी ईसानगर प्रदीप चौधरी से उनका पक्ष जानने के मामले में गुरूवार को एक पत्रकार द्वारा प्रश्न पूंछने पर बीडीओ ने सलीका सीखने की नसीहत दी थी। बीडीओ ईसानगर की अशिष्ट बयानबाजी से तहसील धौरहरा क्षेत्र के पत्रकारों में भारी आक्रोश दिखा। करीब दो दर्जन ईसानगर क्षेत्र के पत्रकार बीडीओ प्रदीप चौधरी से भष्टाचार के प्रश्नों को पूंछने के सलीके को सीखने की जिद पर अड़े रहे।कायदे मे रहोगे तो, फायदे में रहोगे की तर्ज पर पत्रकार मंडल द्वारा की गई वार्ता। बीडीओ से चली करीब एक घंटे की वार्ता के बाद बीडीओ के खेद प्रकट करने के बाद मामला सुलझाया।बैक फुट पर आये बीडीओ प्रदीप चौधरी ने अपने द्वारा की गई अशिष्टता के प्रति पत्रकारों से खेद प्रकट किया ।वार्ता के बाद बीडीओ ने पत्रकारों व आम जनमानस के प्रति अच्छे व्यवहार करने की प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए शिष्ट व्यवहार करने का वायदा किया।सभी पत्रकारों से शिष्ट व्यवहार करने, व मनरेगा के तहत हो रही धांधली की जांच करने के अलावा नल रिबोर की जांच मे तेजी लाने के आश्वासन के बाद पत्रकार माने ।