बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 21 नवंबर
21.11.2024 को 3ः00
बजे दोपहर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मन्नापुर थाना मोहम्मदी में 01 व्यक्ति को बाघ द्वारा हमलाकर मार दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल वनकर्मियों की टीम घटना स्थल पर रवाना हुई घटना स्थल पर पहुंच कर पाया कि श्री कन्धई लाल पुत्र श्री दुर्जन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी-ग्राम मन्नापुर को वन्यजीव द्वारा हमलाकर मार दिया गया था। तत्काल क्षेत्र की कॉम्बिंग करायी गयी, कॉम्बिंग में पाया गया कि देवीपुर बीट मोहम्मदी रेंज स्थित घटना स्थल आरक्षित वन क्षेत्र से 01 किमी0 हवाई दूरी स्थित है, उपरोक्त घटना बाघ द्वारा कारित की गयी है। वन्यजीव की उपस्थित के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को एलर्ट किया गया है, जनमानष से अपील की गयी है कि प्रभावित क्षेत्र में अकेले कदापि न जाने की, बच्चों को खेतखलिहान से दूर रखने के साथ सतर्क रहने की सलाह दी गयी। ग्रामीणवासियों के अनुसार उपरोक्त मृतक अपने खेत में सिचांई कार्य के लिए अकेले गया था, जिस पर वन्यजीव ने हमला कर दिया।
मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु प्रभावित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वनकमिर्यों की टीम बनाकर प्रभावित क्षेत्र में वन्यजीव के मूवमंेट हेतु निगरानी हेतु लगा दी गयी है हमले से हुई एक किसान की मौत*बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 21 नवंबर 21.11.2024 को 3ः00 बजे दोपहर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मन्नापुर थाना मोहम्मदी में 01 व्यक्ति को बाघ द्वारा हमलाकर मार दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल वनकर्मियों की टीम घटना स्थल पर रवाना हुई घटना स्थल पर पहुंच कर पाया कि श्री कन्धई लाल पुत्र श्री दुर्जन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी-ग्राम मन्नापुर को वन्यजीव द्वारा हमलाकर मार दिया गया था। तत्काल क्षेत्र की कॉम्बिंग करायी गयी, कॉम्बिंग में पाया गया कि देवीपुर बीट मोहम्मदी रेंज स्थित घटना स्थल आरक्षित वन क्षेत्र से 01 किमी0 हवाई दूरी स्थित है, उपरोक्त घटना बाघ द्वारा कारित की गयी है। वन्यजीव की उपस्थित के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को एलर्ट किया गया है, जनमानष से अपील की गयी है कि प्रभावित क्षेत्र में अकेले कदापि न जाने की, बच्चों को खेतखलिहान से दूर रखने के साथ सतर्क रहने की सलाह दी गयी। ग्रामीणवासियों के अनुसार उपरोक्त मृतक अपने खेत में सिचांई कार्य के लिए अकेले गया था, जिस पर वन्यजीव ने हमला कर दिया। मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु प्रभावित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वनकमिर्यों की टीम बनाकर प्रभावित क्षेत्र में वन्यजीव के मूवमंेट हेतु निगरानी हेतु लगा दी गयी है