जवानों की बदौलत 130 करोड़ देशवासी चैन से सोते हैं– आचार्य संजीव रूप

बिल्सी – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमारे जवान अपनी जान हथेली पर लेकर अड़े हुए हैं खड़े हुए हैं सरहदों पर चाहे तपती हुई रेत हो चाहे हाड़ जमा देने वाली ठंड हो पहाड़ हो चाहे जंगल हमारे देश के जवान हर हाल में चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहकर दुश्मन से देश की सुरक्षा कर रहे हैं उनकी वजह से हम देश के 130 करोड़ लोग सुख से सोते हैं और समाज के मंत्री मास्टर अगर पाल सिंह ने कहा हमारी सुरक्षा के लिए अपना घर परिवार सब छोड़कर सीमाओं पर खड़े हैं तथा शत्रुओं से हमारी रक्षा करने वाले वीर जवानों को हम नमन करते हैं इस अवसर पर श्रीमती प्रज्ञा आर्य,मास्टर अनिल कुमार उपाध्याय,राकेश आर्य ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में तानिया रानी,मोना रानी,भावना ईशा रानी को राष्ट्रभक्ति गीत सुनाने पर पुरस्कृत किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट: आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed