*बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी फतेहपुर बाराबंकी। सूरतगंज क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर बाबा पुरवा (बरैय्या) में श्री खाटू श्याम जी के विशाल श्री श्याम महोत्सव का आयोजन रविवार की रात किया गया। श्याम जागरण में बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया। जहां पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंचे और बाबा श्याम की ज्योति जलाकर पूजा अर्चना करते हुए श्री श्याम जागरण की शुरुआत की गई। जहां पर सभी श्रद्धालु ने बाबा श्याम के दरबार में माथा टेक कर क्षेत्र में खुशहाली के लिए प्रार्थना की। श्याम जागरण में आए गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम जागरण में तरुण राजन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्याम जागरण में गायको ने तरह तरह के भजनो पर जलवा बिखेरा जैसे जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले-बल्ले…. हारा हूं बाबा तुझ पर भरोसा है…. श्याम थारी चौखट पर आया हूं मैं हार के… मैंने ढूंढ लिया हार धाम बाबा कहा मिलेंगे जैसे भजन सुना कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। साथ ही तरह तरह की झांकियां दिखाकर श्रद्धालुओ को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। जिसमें इत्र और पुष्प वर्षा आकर्षण का केंद्र बने रहे जागरण में श्रद्धालुओं ने देर रात तक बाबा श्याम के भजनों का आनंद लिया। इस मौके पर रामानंद वर्मा पूर्व प्रधान बरैया,भाजपा मंडल मंत्री राजीव शुक्ला राजू, अभिषेक वर्मा अंशू,विजय,राजन अरविंद कुमार वर्मा, शिवरोहित वर्मा , बब्बू वर्मा, मनीष निगम, सूरतगंज प्रधान प्रतिनिधि अरविंद , सुनील वर्मा, मनीष गुप्ता , विकास यादव, दुर्गेश अवस्थी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी🖋️