सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी और सीओ ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया ।

बहुयामी समाचार बाराबंकी से पुष्पेंद्र वर्मा

निंदूरा बाराबंकी। सीतापुर जनपद मे युवक का शव मिलने के मामले पुलिस द्वारा आरोपित युवक के खिलाफ कारवाई न करने से नाराज परिजनों ने लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग जाम कर दिया।रात करीब 9.30 से शुरू हुआ प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा।


बड्डूपुर थाना क्षेत्र के गंगचौली निवासी जन्नी लाल पुत्र रोहित का शव मंगलवार सुबह सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कला अंतर्गत गणेशपुर गांव में एक खेत क्षत-विक्षत मिला था। मृतक के पिता ने बड्डूपुर पुलिस को पत्र देकर आरोप लगाया था कि सोमवार को गांव के ही संजय वर्मा उसके पुत्र रोहित को गेहूं काटने के लिए साथ बुलाकर ले गए थे। पिता ने गांव के ही संजय वर्मा पर उसके पुत्र की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए बड्डूपुर पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की थी। लेकिन बड्डूपुर पुलिस ने मामले यह कहते हुए कारवाई नहीं कि घटना सीतापुर जनपद की है। बुधवार रात पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर नाराज परिजनों ने गांव के निकट लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग जाम कर दिया।रोड जाम की जानकारी होते ही बड्डूपुर, कुर्सी, घुंघटेर अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, के साथ सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मान-मनौव्वल के बाद भी परिजन आरोपित की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है।

बहुयामी समाचार से रिपोर्ट – पुष्पेंद्र वर्मा निंदूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *