. फतेहपुर बाराबंकी नगर में स्थित श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मन्दिर पर पूर्णिमा महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाई गयी जहां पर श्री पूर्णिमा महोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में भब्य भजन संध्या व भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे सभी मंदिरों को इलेट्रिक लाइटों व फूलो की लरियो से मनमोहक ढ़ंग से सजाया गया साथ ही महामाई श्री उजली मैया का श्रृंगार किया गया, शाम से आयोजित भजन संध्या में संजीव शर्मा ने गणेश वंदना से शुरुवात कर चलो बुलावा आया है, तरुण राजन ने एक गिरहरी बार बार… दुर्गा है मेरी माँ….., आकाश गुप्ता ने जगजननी दया करके मेरे घर भी आ जाना…. तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है….., तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे, चली आओ मैया घर भी हमारे……जैसे मीठे मीठे भजनों को गाकर मध्य रात तक सभी श्रद्धालुओं के साथ माँ को रिझाया, रात्रि में माँ की महाआरती व कन्या भोज के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर राजेश पाठक, रामू तिवारी, हृदयेश श्रीवास्तव , रामनिवास वर्मा , विनोद निगम, हिमांशु, शेखर शर्मा, प्रखर कुमार शर्मा, सुमित पाठक, राकेश गुप्ता, संजय बारी, शंकर शर्मा, अन्नू निगम, दिलीप राजपूत, शुभम पाठक, निर्मल, निक्की निगम, पुष्पेंद्र, नानक शरण, अमित पाठक, निर्मल बाबा के साथ सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकी🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image