*बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा के साथ पुष्पेंद्र वर्मा*निंदुरा, बाराबंकी। विकास खंड निन्दूरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरौली के तपोभूमि बाबा मस्तराम दास आश्रम पर पुर्णिमा के मोके पर वृहस्पतिवार को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लाखों की संख्या में दूर दराज से आए बाबा मस्तराम दास के भक्तों की भीड़ देखने को मिली। यहां दर्शन हेतु लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, लखनऊ, कानपुर, हरदोई, अयोध्या, गोंडा तक श्रद्धालुओं का आना रहता है। जानकारी के अनुसार विगत वर्षों से हवन एवं विशाल भंडारा चलता चला आ रहा है, लोगों ने बताया, कि पहले संख्या कुछ कम होती थी, लेकिन जैसे जैसे लोगो की मान्यता पुरी हुई वैसे वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गई । बहरौली प्रधान दीपक यादव से हुई बातजीत में उन्होंने बताया, कि बाबा के यहां होने वाले हवन में 51 किलो मेवा, देशी घी और अन्य पुजा की सामग्री से तैयार किये गए हवन से बाबा की पुर्ण आहुति दी जाती है। हवन के तुरंत बाद आये हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में पूड़ी सब्जी, खीर एवं रसगुल्ले दिये जाते है व्यवस्था के तौर पर आश्रम के सैकड़ों कार्यकर्ता निशुल्क सेवा देते हैं। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। हाल ही मे क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा की संस्तुति पर पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृति की गई 35 लाख की धनराशि से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा के साथ पुष्पेंद्र वर्मा*निंदुरा, बाराबंकी।🖋️