रिपोर्ट गगन सिंह चौहान
शाहजहाँपुर में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, ₹4.61 लाख की जाली करेंसी बरामद
तीन गिरफ्तार, हाईटेक मशीनों से छाप रहे थे असली जैसे नकली नोट; मास्टरमाइंड नदीम पर दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे
शाहजहाँपुर। कोतवाली पुलिस ने नकली करेंसी का कारोबार करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए सोमवार देर शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹4.61 लाख के जाली नोट, एक रंगीन कार, बिना नंबर की बाइक, लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और नकली नोट छापने का पूरा सेटअप बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फतेहगंज (मुरादाबाद) निवासी डॉ. नदीम अहमद के अलावा शाहजहाँपुर के पंकज गंगवार व नितिन मिश्रा शामिल हैं। गिरोह के सदस्य हाईटेक मशीनों की मदद से हूबहू असली जैसे दिखने वाले नकली नोट तैयार कर उन्हें बाजार में खपा रहे थे। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क मुरादाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर और अमेठी तक फैला हुआ है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड नदीम ने कोरोना काल के दौरान बेरोजगारी के चलते इस गैरकानूनी धंधे की शुरुआत की थी।

बाद में उसने पंकज और नितिन को अपने साथ जोड़ लिया। तीनों मिलकर नकली नोट छापते और उन्हें खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों, छोटे दुकानदारों व ऑटो चालकों के बीच खपाते थे। रविवार शाम करीब 7:54 बजे पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध लोग बरेली हाईवे होते हुए शाहजहाँपुर में दाखिल हो रहे हैं। अजीजगंज क्षेत्र में की गई चेकिंग के दौरान तीनों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी में 500, 100, 50 और 20 के कुल 1314 नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 4.61 लाख आँकी गई है।

पुलिस को EXCELAM ब्रांड की लेमिनेशन मशीन, दो रंगीन प्रिंटर, कैनन ब्रांड का एक और प्रिंटर, विशेष किस्म का पेपर और एक लैपटॉप भी मिला, जिनका उपयोग नोट छापने में किया जा रहा था। नकली नोटों में प्रयुक्त हरा-सफेद रंग, स्याही और कटिंग इतनी सटीक थी कि पहली नजर में ये असली नजर आते थे। मुख्य अभियुक्त नदीम अहमद के विरुद्ध पूर्व में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं पंकज और नितिन भी नकली करेंसी व धोखाधड़ी के मामलों में पहले संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस को संदेह है कि अब तक यह गिरोह लाखों रुपये की जाली मुद्रा बाजार में खपा चुका है। इस खुलासे पर एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह और उनकी टीम की सराहना की है। छापेमारी टीम में एसआई सुशील रावत, नितिन कुमार, संजय कुमार, तुषार, अनुज सिंह और गौरव कुमार शामिल रहे।