पीलीभीत। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय की प्रगति जानी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 70 विद्यालय में से 30 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों के निर्माण हेतु प्रस्ताव वार्षिक कार्ययोजना एवं निर्माण 2025-26 में प्रस्तावित किये गये है। जिसके सापेक्ष 14 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है धनराशि प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। शेष 40 विद्यालयों के सापेक्ष 18 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण पूर्ण, 11 विद्यालय में दिव्यांग शौचालय का निर्माण 90 प्रतिशत, 01विद्यालय में 75 प्रतिशत कार्य, 01 विद्यालय में 25 प्रतिशत कार्य करा जा चुका है एवं वर्तमान में 9 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का कार्य अनारम्भ है।

उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अवशेष विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए। विद्यालयों की चहारदीवारी की समीक्षा की। जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 45 विद्यालयों के सापेक्ष 06 विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण, 22 विद्यालयों में चहारदीवार का कार्य प्रगति पर एवं 17 विद्यालयों में अनारम्भ है। उक्त अनारम्भ विद्यालयों में चहारदीवारी का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। इसके साथ मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय निर्माण सम्बन्धी प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पीएमश्री विद्यालय द्वितीय चरण में स्वीकृत निर्माण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि कम्पोजिट विद्यालय कटकवारा, बमरोली, कैंच एवं शाही में निर्माण कार्य गतिमान है। बैठक में जर्जर विद्यालयों के मूल्याकंन एवं नीलामी की समीक्षा की। इस दौरान अवगत कराया गया कि 170 विद्यायों में से 148 विद्यालय/कक्षा-कक्ष/शौचालय जर्जर एवं 22 मरम्मत योग्य है। जिसमें से दो विद्यालय बिठौरा कला एवं भूडा कैमोर की नीलामी हुई हैं अवशेष विद्यालया की नीलामी मूल्यांकन अधिक होने के कारण नहीं हो सकी। बैठक में अवगत कराया गया कि ए0आर0पी के 40 पद सृजित है। 40 के सापेक्ष 25 अकादमिक रिसोर्स पर्सन के पद रिक्त है। आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिलाधिकारी ने एआरपी पदों को भरने के निर्देश दिये। बैठक में दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन एवं नामांकन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि 2890 दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कर नामांकन कराया जा चुका है। आरटीई के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के प्रवेश की समीक्षा की गई। बैठक में मध्यान्ह भोजन की समीक्षा की। बैठक में अवगत कराया गया कि 1275 के सापेक्ष 1125 बच्चों का नामांकन कराया जा चुका है। बैठक में आधार किट की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद को राज्य स्तर से आंवटित 14 आधार किट के सापेक्ष 12 आधार किट क्रियाशील है। इसके साथ ही अन्य विन्दुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image