थाना महानगर में मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त मध्य कमिश्नरेट महोदय को अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम पर कानून, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ताज़ियादारो और पीस कमेटी के सदस्यों,संभ्रांत , सभी मस्जिदों के प्रबंधक, नगर निगम, व्यापारी अन्य सभी व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।


बैठक के दौरान, थाना महानगर के धर्मगुरु और संभ्रांतजन , व्यापारी, सभासद,सभी मस्जिदों के प्रबंधक उपस्तिथि रहे आगामी मोहर्रम के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए अवगत कराएं।
रास्तों में बिजली के तारों को ध्यान में रखते हुए ताजिया बनाई जाए, जिससे कोई बाधा न आए। शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम मनाएं।


ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था या व्यक्तिगत सुरक्षा प्रभावित हो। किसी भी समस्या या परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें।
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।
असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।
जुलूस के दौरान अनुशासन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
उक्त कार्यक्रम को संपन्न करने हेतु ड्यूटी लगायी गयी है जो हर ताजियादार से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करायेंगे।
साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर ।
सभी समुदायों से अपील की गई कि वे आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें ।
सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट से बचने की सलाह दी गई ।
नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई ।
ताजियो की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुसार रखने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image