रिपोर्टर-रजनीश कुमार
क्षेत्राधिकारी यातायात ने बैठक में दी जानकारी अब ई-रिक्शा व ऑटो का औरैया पुलिस के यहां रजिस्ट्रेशन कराना है अनिवार्य।
सभी ई-रिक्शा/ऑटो के रजिस्ट्रेशन से घटनाओं पर लगेगा अंकुश, तो वही वाहन स्वामियों व चालको का भी रजिस्ट्रेशन से मिलेगा लाभ।
रजिस्ट्रेशन के समय वाहन स्वामी के साथ-साथ चालक की जानकारी भी की जाएगी साझा।

रजिस्ट्रेशन के बाद हर ई-रिक्शा व ऑटो का QR कोड जारी करेगी ट्रैफिक पुलिस,उस QR को वाहन पर करना होगा चस्पा।
सीओ ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने कहा इससे न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगेगा बल्कि सवारियों को भी मिलेगी सहूलियत।
सृष्टि सिंह का कहना टेक्निकल टीम काम कर रही है जल्द ही शुरू की जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।
बैठक में सीओ ट्रैफिक सृष्टि सिंह, सीओ सिटी अशोक कुमार व सदर कोतवाल राजकुमार सिंह रहे मौजूद।