प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 21 जून 2025
स्थान: अंबिकापुर
अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ संवाददाता हिमांशु राज एम.डी. न्यूज़ छत्तीसगढ़ वॉइस ब्यूरो अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 7805838076।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी सामाजिक दायित्व अभियान के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, अंबिकापुर द्वारा तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रेरणादायक शिविर दिनांक 23, 24 और 25 जून 2025 को भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (प्रथम तल), प्रथम दिवस गुरु गोविन्द सिंह टॉवर, अंबिकापुर में आयोजित हुआ। इस पुनीत कार्य में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ग्राहकगण उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा एवं राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय ब्लड सेंटर, अंबिकापुर का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, अंबिकापुर क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी नागरिकों, ग्राहकों एवं समाजसेवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानवता की सेवा में सहभागी बनें।
यह शिविर बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है और यह अंचल में रक्तदान के प्रति जागरूकता और सेवा भावना को प्रोत्साहित करेगा।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने नागरिकों से अपील किया है , इस महान अभियान में भाग लें और दूसरों के जीवन में सहारा बनें। भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस को एक सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की जीत में बदलें!
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा
संपर्क:



