नगीना।आज नगर नगीना में जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सैनि धर्मशाला लालसराय में डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि पूर्व विधायक सतीश गौतम नि वर्तमान नगर अध्यक्ष नीरज बिश्रोई प्रहलाद कुशवाहा बीजेपी उपाध्यक्ष गर्वित चौधरी गोपाल शर्मा सभासद ब्रजमोहन बिश्नोई सभासद रोहित विश्नोई कपिल पवार सभासद भाजपा सोहन सैनी दयानंद सैनी धर्मपाल सिंह सैनी अरनब चौधरी मुकेश चौधरी लवली चौहान राजमणि कुदेशिया भूपेश चौहान बलराज सैनी अतुल भारती आदि राठौर दिनेश चौधरी आदि रहे क्षेत्र मंत्री अनु वाल्मीकि जी ने डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए संघर्ष को याद किया गया धारा 370 35 a के विरोध में संघर्ष करने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक दो विधान दो संविधान का नहीं चलेगा नारा देने वाले श्याम आप सभी फर्जी को नमन किया गया

