यूपी में 15 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। राज्य सरकार ने परीक्षा से संबंधित नई समय सारणी जारी कर दी है। इसके तहत 15 मई तक बिना बिलम्ब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे,वहीं 20 मई तक बिलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे एवं 30 जून को प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा लेकर उसके परिणाम घोषित किए जाने आदि की जिम्मेदारी इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई है।
उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर सुधीर एम बोबडे की ओर से बीएड 2023 के लिए जारी समय सारणी के अनुसार बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि 15 मई निर्धारित की गई है जबकि विलंब शुल्क के साथ 20 मई को आवेदन किया जा सकेगा।
इसी प्रकार से आवेदकों की आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 मई तय की गई है जबकि 15 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे और 10 जुलाई से काउंसलिंग प्रारंभ करने की तिथि घोषित की गई है। आवेदन से जुड़ी सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जा सकेंगी।
विज्ञापन/