आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय बनी एमसीडी की नई मेयर–
बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर पदों पर उम्मीदवारों का नाम वापस ले लिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय निर्विरोध एमसीडी की नई मेयर होंगी। डिप्टी मेयर का चुनाव आप पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने जीता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय के नामांकन वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को सर्वसम्मति से दिल्ली एमसीडी का मेयर चुना गया। डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार ने भी नाम वापस ले लिया है। सदन को दो मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ पार्टी है। दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आप पार्टी ने कुल 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी। आप ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की जीत की घोषणा कर दी थी। फरवरी के महीने में भारी हंगामे के बीच शैली ओबेरॉय एमसीडी की मेयर बनी थी। सदन का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया था। दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 में वित्तीय वर्ष की शुरुआत में अप्रैल में महापौर पद के लिए नए सिरे से चुनाव कराने का प्रावधान है।