-स्योहारा क्षेत्र भयमुक्त कराया जा सके तभी मतदान के दौरान जांच में पुलिस को सूचना मिली कि सामने से आ रहे नौ फर्जी वोटर ये लोग फर्जी वोटिंग करने जा रहे हे तभी पुलिस ने सभी को पकड़ा, पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया सभी व्यक्तियों का कोतवाली भेजा। गुरुवार को निकाय चुनाव में आधार कार्ड व मतदान पर्ची लेकर फर्जी वोट करने जा रहे थे,वही चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा था। चौकी सहसपुर प्रभारी संदीप मलिक के द्वारा उनसे बारी बारी से पूछताछ की उनसे मतदान नाम पते पूछे गये पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने दरोगा मलिक मतदान पर्ची को चैक कर रहे थे, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण कराया जा सके वही आधार कार्ड व पर्ची फर्जी पाई गई, पुलिस ने उन लोगों के पास से 9 आधार कार्ड मतदाता पर्ची बरामद किए गए। पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि फर्जी वोटिंग करने जा रहे अरसलान, रिसालत, समीर, तालिब, अकरम, कैफ, अम्मार, ताहिर हुसैन अन्नू निवासी सहसपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आसिफ रईस बिजनौर🖋️