आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा। इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स 2023 के उपलक्ष में आज एम०क्यू० इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और मिलेट्स की उपयोगिता पर अपने अपने विचारों को लेखनीबद्ध किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी की अध्यक्षता व एएनओ लेफ्टिनेंट यूनुस चौधरी, के सफल निर्देशन में मोटे अनाज की उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अभिषेक सैनी, अजीम, सोहित कुमार, इल्या मलिक, फात्मा नसीम, इल्या, बुशरा आदि ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षक मरगूब हुसैन, उवऐश चौधरी, राशिद अहमद, मोहम्मद आदिल आदि मौजूद रहे। एएनओ लेफ्टिनेंट यूनुस चौधरी ने बताया कि मोटे अनाज पौष्टिकता के कारण उसकी उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता के अनेक कार्यक्रम हो सकें।आयोजित किए जा रहें हैं ताकि लोग मोटे अनाज के इस्तेमाल के लिए जागरूक हो सके,

ब्यूरो रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *