( बहुआयामी समाचार हरदोई )
आपको बताते चलें की गुरु शिष्य का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है लेकिन इसी रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है हरदोई पिहानी रोड पर भारत गैस एजेंसी के पास रहने वाली रीना पाल ने बताया है कि एक दिसंबर 2009 को उसकी शादी कोतवाली शहर के आजाद नगर (ट्रांजिट हास्टल के पास) निवासी सत्यनाम पाल के साथ हुई थी। महिला का कहना है कि शादी के बाद से दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच रीना ने बच्चे को जन्म दिया।बेटा होने के बाद भी सत्यनाम आदतों से बाज नहीं आए। शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले सत्यनाम ने बीते वर्ष 20 अप्रैल को अपनी शिष्या से शादी कर ली और उसे घर ले कर पहुंच गया। रीना का कहना है कि दूसरी शादी करने के बाद पति ने जेवर-गहने छीन लिए और उसे व उसके बेटे को घर से बाहर कर दिया। पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन उसकी नहीं सुनीं। उसके बाद रीना ने सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली शहर की पुलिस ने पति सत्यनाम पाल, उसकी मां सावित्री देवी और भाई रजनीश पाल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच एसआई विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट पुनीत शुक्ला 🖋️