बिसौली/बदायूं : एसडीबी पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कुकिंग, नृत्य, क्ले माडलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, मेडिटेशन आदि कक्षाएं लगाकर बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय व प्रधानाचार्य मीनू एल बत्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर समर कैंप का आरंभ किया। श्री वार्ष्णेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का विकास होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को विकसित करने के लिए उनमें आत्मविश्वास बढ़ाकर उनको सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। विद्यालय में फायर लेस कुकिंग, नृत्य, गायन, क्ले मॉडलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्पीकिंग स्किल्स, मैथ्स पजल्स एंड ट्रिक्स, एंड मेडिटेशन आदि कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। बच्चे ये सब एक्टिविटी बहुत ही उत्साह एवम् उमंग से कर रहे हैं । बच्चों को शिक्षित करने में शिक्षक शिक्षिकाएं नीलम मिश्रा, चेतना, गायत्री, मोहिनी, मेघा, हर्ष, श्वेता, अनमोल, मयंक, प्रिया, शगुफ्ता, नीलोफर, आदि प्रमुख रहे। नृत्य की कक्षा में आज शिक्षिका तनुप्रिया, रोमा, कृति, मेघा, हर्ष आदि ने बहुत अच्छे-अच्छे गीतों पर नृत्य सिखाया। मेरी मां, म्यूजिक बजेगा लाउड तो राधा नाचेगी आदि गीतों पर बच्चों ने धूम मचा दी। उदित, उज्जवल, कृष्णा, गोविंद, मोहिनी, कोयल, मानसी, अंकू आराध्या, मानवी, दक्ष, शौर्य, अनुष्का, दृष्टि, सृष्टि, गुनगुन सिद्धि, अनिका, काव्या, इंदु, ज्योति ऋतिक, यश, निकुंज सहित 88 बच्चों ने नृत्य सीखा। सभी क्रियाकलाप समर कैंप इंचार्ज शारदा बबेजा के निर्देशन में आयोजित करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं बच्चों को देकर उनके प्रयासों की सराहना की।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed