, बहुआयामी समाचार आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा । आज डेंगू दिवस पर स्थानीय सीएचसी में सीएचसी प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर के नेतृव में एक गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें डेंगू के खतरे और उससे बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें बोलते हुए डॉ विशाल दिवाकर ने बताया कि आज यानी 16 मई को राष्ट्रीय डेगू दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसका उद्देश्य समस्त अन्य विभागो एवं जनसामान्य से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना है एवं इसके साथ-साथ डेंगू नियंत्रण के मुख्य उपाय रोधी शब्क दिवस को व्यवहारित करने तथा हर रविवार मच्छर पर वार पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां नारे दिये जाएंगे। डॉ विशाल दिवाकर ने बताया कि डेंगू से बचाव ही इससे बचने का एकमात्र समाधान है इसलिए अपने घरों के आसपास गंदा पानी, कूड़ा, गन्दगी न पनपने दें बच्चों को खुले मैदान में न खेलने दें,इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीर सिंह व मलेरिया इन्स्पेक्टर राजेश कुमार, नाजिम व नविन्द्र ऐल-टी स्वास्थ्य टीम के साथ कई स्कूलों मे डेंगू से बचाव, रोकथाम एक साफ सफाई के बारे से स्वास्थ शिक्षा दी गई।
बहुआयामी समाचार आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा🖋️