बहुँआयामी समाचार से देश राज्यों से बड़ी खबरें पुनीत शुक्ला के साथ *04- जून- रविवार* 👇*=============================**1* बालासोर में चल रहा मरम्मत का काम, अबतक 288 लोगों की मौत; PM मोदी बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे*2* घायल यात्रियों से मिलने के बाद बालासोर अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा, इन दो ट्रेनों में कई राज्यों के लोग यात्रा कर रहे थे और उनमें से कई ने अपनी जान गंवाई है। यह एक दर्दनाक घटना है और इसके बारे में कल्पना करना बहुत कठिन है।*3* इस्तीफे के सवाल पर बोले रेल मंत्री- ये वक्त राजनीति का नहीं, मैं कहीं नहीं जा रहा*4* तेज रफ्तार, गलत सिग्नल, ट्रैक चेंज और डिरेल, ओडिशा में एक जगह कैसे टकराईं दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी*5* स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज पहुंचेंगे ओडिशा, बालासोर ट्रेन हादसे के घायलों के इलाज की देखेंगे व्यवस्था.*6* किसी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान तो कोई हिल भी नहीं पाया’, ओडिशा रेल हादसे में जिंदा बचे लोगों ने बताया आंखों देखा हाल*7* कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- रेल मंत्री में थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.*8* ट्रेन हादसे को लेकर कई सवाल उठते हैं, सुरक्षा हो सर्वोच्च प्राथमिकता : कांग्रेस.*9* मणिपुर में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बरामद किए गोला-बारूद और हथियार, सेना ने शांति के लिए शुरू किया सर्च ऑपरेशन*10* आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री, राजनाथ के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता*11* अमेरिका दौरे पर नेल्सन मंडेला की बराबरी कर लेंगे PM मोदी, संसद की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित*12* NDA का बढ़ेगा कुनबा, BJP-TDP आ सकती है साथ, अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू के साथ किया मंथन*13* अमेरिका में बोले राहुल गांधी- भारत में वैकल्पिक सोच के लिए हाथ मिलाएगा विपक्ष, मिलकर लड़ना जरूरी*14* गहलोत के मंत्री मेघावल बोले- मुझे भी खरीदने की कोशिश हुई, जवाब था- पशु बिकते हैं, इंसान नहीं*15* ममता बालासोर पहुंचीं, बोलीं- यह 21वीं सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा, पश्चिम बंगाल के मृतकों के परिवार को 5-5 लाख की मदद देंगी *16* अतीत में ओडिशा ट्रेन दुर्घटना जैसे हादसे होने पर रेल मंत्री इस्तीफा दे दिया करते थे: अजित पवार*17* भाजपा छोड़ने वाली हैं पंकजा मुंडे? बोलीं- अमित शाह से मिलकर करनी है बात, फिर होगा फैसला*18* राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम; चलेंगी तेज हवाएं, जारी हुआ आंधी-पानी का यलो अलर्ट*===============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image