बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ की खास खबर
प्रयागराज:जिलाधिकारी ने गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया तथा परिसर में बरगद के पौधे का रोपण किया।जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को ग्राम पंचायत-कुल्हडिया, कौंधियारा में बनाए गए गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने वहां पर दुधारू गायों को उनके बच्चों के साथ अलग शेल्टर मे रखने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर गोवंश के लिए हरे चारे, भूसा-चारा की जानकारी ली तथा कितनी जमीन में हरा चारा के लिए बुवाई की गई है जानकारी ली तथा खेत को भी देखा है। उन्होंने वहां पर बनाई जा रहे वर्मी कंपोस्ट खाद को देखते हुए उसके उपयोग करने के लिए निर्देश दिया है।
उन्होंने वहां पर ग्राम प्रधान व सचिव से गोवंश के लिए भूसे की उपलब्धता, छाया, पानी आदि की जानकारी ली। उन्होंने वहां पर गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया तथा परिसर में बरगद के पौधे को रोपा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री ए0के मौर्या, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि श्री विनोद कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।