बड़ी खबरें बहुआयामी समाचार से पुनीत शुक्ला के साथ➡️लखनऊ- कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर,कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी, पर्यटन,परिवहन,गृह,शिक्षा आदि विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी,योगी सरकार ने नई तबादला नीति को दी मंजूरी,2023-24 के सत्र के लिए नई तबादला नीति को मंजूरी,योगी सरकार ने डक्ट नीति को भी मंजूरी दी,सड़क निर्माण में डक्ट का प्रावधान करना जरूरी,सड़क के दोनों तरफ यूटिलिटी सर्विस के लिए डक्ट के निर्माण का प्रस्ताव,यूपी में 6 निजी विश्वविद्यालय बनाने को मंजूरी,लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी,UPSRTC के 23 बस स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा,PPP मॉडल पर बस स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा,रक्षा,एयरोस्पेस इकाई,रोजगार नीति में संशोधन का प्रस्ताव,माध्यमिक स्कूलों के जीर्णोद्धार से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी,फसल बीमा योजना से जुड़े प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी.➡️लखनऊ- PWD के इंजीनियर अब डीएम से छुट्टी लेंगे,जिलों में अधिशासी अभियंता को छुट्टी डीएम देंगे,अधीक्षण अभियंताओं की छुट्टी अप्रूवल कमिश्नर को,फील्ड में तैनात PWD के इंजीनियरों की अब कोई पूछ नहीं,चीफ इंजीनियर या दूसरे सीनियर अफसर छुट्टी नहीं दे सकेंगे,PWD इंजीनियरों की छुट्टी डीएम-कमिश्नर मंजूर करेंगे,डीएम-कमिश्नर के लिखित आदेश बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.➡️लखनऊ- भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी की प्रेस वार्ता,भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो चुकी-प्रांशु,हर जिले की कार्यसमिति की भी बैठक पूरी हो चुकी है,अब महा संपर्क अभियान में लाभार्थियों से संपर्क करेंगे,लाभार्थियों से संपर्क करने के बाद ऐप में फोटो अपलोड करेंगे,15 लाख लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य- प्रांशु द्विवेदी,नवा मतदाता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा- द्विवेदी,गांव में रात्रि प्रवास करेगा बीजेपी युवा मोर्चा- प्रांशु द्विवेदी,न्यू वोटर कैम्प लगाया जाएगा- प्रांशु द्विवेदी,बाइक यात्रा भी निकाली जाएगी,गांव में चौपाल लगाई जाएगी.➡️प्रतापगढ़- शहर के ज्यादातर वाटर एटीएम हुए कबाड़,2 साल से वाटर एटीएम से नहीं निकला पानी,भंगवा चुंगी का वाटर एटीएम 2 साल से खराब,बस अड्डा के वाटर ATM में पानी की जगह कूड़ा,पड़ाव वार्ड के वाटर एटीएम से टोटी गायब,दर्जन भर वाटर एटीएम बने शोपीस,मीराभवन, जेलरोड तिराहे स्थित वाटर ATM में दुर्गंध,भीषण गर्मी में शहरवासियों को नहीं मिला शुद्ध जल,मशीन खराब होने से यात्रियों की जेब पर पड़ रहा डाका,नगर पालिका का दावा 15 में 9 वाटर ATM की हालत ठीक.➡️लखीमपुर खीरी- अखिलेश यादव की लोक जागरण यात्रा जारी,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं- अखिलेश,आज प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा-अखिलेश,आज अधिकारों की लड़ाई है- अखिलेश यादव,आज लोगों के अधिकार छीने जा रहे-अखिलेश,दिल्ली के सीएम के अधिकार छीने जा रहे-अखिलेश,बीजेपी को आज घबराहट है- अखिलेश यादव,बीजेपी को केवल सपा ही आउट कर सकती-अखिलेश.➡️मुजफ्फरनगर- आयकर विभाग ने किसान को भेजा करोड़ों का नोटिस,आयकर विभाग ने किसान को 1.60 करोड़ का नोटिस भेजा,बैंक से 4 करोड़ के लेनदेन पर भेजा गया नोटिस,बैंक की लापरवाही से गलत किसान का गलत नाम चढ़ा,करोड़ों के नोटिस से किसान का परिवार परेशान,पुरकाजी थाने के फलौदा गांव का निवासी है किसान,किसान उपदेश त्यागी ने आयकर विभाग से की शिकायत.➡️हाथरस- हाथरस में धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या,शिक्षक पर हमला कर मौत के घाट उतारा गया,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी,हत्या के बाद मृतक की बेटी घर छोड़कर फरार, बेटी के प्रेमी पर हत्या की जताई जा रही आशंका,फरार बेटी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की आशंका,कोतवाली हाथरस गेट के नगला अलगर्जी की घटना.➡️बदायूं- तहसील की राजस्व टीम ने वसूली अभियान चलाया,अभियान के तहत 60 हजार रुपए से अधिक की वसूली,टीम को देखकर मौके से फरार हुए बड़े बकायेदार,क्षेत्र में लगभग 6 लाख से अधिक की बकाया-SDM,नायब तहसीलदार समेत टीम में 8 लोग हुए शामिल,राजस्व टीम के अभियान से बकायेदारों में मचा हड़कंप,बिल्सी के बमेड़,गुधनी,खोसारा,रूदेना में चला अभियान.➡️झांसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया संबोधित,2024 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे- ब्रजेश,बीजेपी प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाएं- ब्रजेश,समाजवादी पार्टी पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का हमला,सपा सरकार में बहू बेटियां रात को नहीं निकलती थी-ब्रजेश,अब आधी रात तक महिलाएं-बेटियां घूमकर घर जाती हैं-ब्रजेश,हमारी सरकार ने गरीबों को घर,शौचालय देने का काम किया,समाजवादी सरकार में सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री बनती थी.➡️आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर,पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या,गोलियों से भूनकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, लाइसेंसी राइफल से पत्नी को मारी 7 गोलियां,अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुन पड़ोसी पहुंचे,पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया,कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुआ है आरोपी,थाना सदर इलाके के सैनिक नगर का मामला.➡️चंदौली- स्वास्थ्य विभाग की टीम का हॉस्पिटलों पर छापा,शहर के 5 हॉस्पिटलों में छापेमारी से मचा हड़कंप,बिना रजिस्ट्रेशन,रिन्यूअल के चल रहे थे अस्पताल,पूछताछ के लिए 5 लोगों को लिया गया हिरासत में, SDM, ACMO, CHC प्रभारी समेत पुलिस रही मौजूद पूजा हॉस्पिटल,अभिषेक हॉस्पिटल पर मारा छापा, हनुमान औषधालय,दिव्या हॉस्पिटल पर भी छापा,विशाल अल्ट्रासाउंड केंद्र पर हुई छापेमारी.➡️लखीमपुर खीरी- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,बीजेपी लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही-अखिलेश,चुनाव से पहले विकल्प जरूर दिखेगा- अखिलेश,जनता बीजेपी को अब हटाना चाहती है-अखिलेश,लखीमपुर समाजवादियों का गढ़ रहे है- अखिलेश,आने वाले समय में सपा जीतकर निकलेगी-अखिलेश.➡️कन्नौज- प्रेमी के लिए बच्चों को छोड़ने वाली मां को मिला धोखा,कुछ दिन बाद महिला को छोड़कर प्रेमी हुआ फरार,प्रेमी पर कार्रवाई के लिए पीड़ित महिला पहुंची कोतवाली,सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *