ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार

आपको बताते चलें पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 जून तक तपते-दिन और रात लोगों को बेहाल करते रहेंगे। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश-बिजली के आसार बन रहे हैं। वहीं बिपरजॉय का प्रभाव यूपी में भी जल्द देखने को मिलेगा। शनिवार से धूल भरी आंधी, बादल, बिजली व बारिश के आसार हैं। पश्चिम यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 19 जून तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं। वहीं, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी लू चलेगी, जो आगे भी जारी रहेगा। बृहस्पतिवार को झांसी-प्रयागराज 43 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहे।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी लू की चेतावनी जारी की गई है। 17 जून से धूल भरी हवाएं और बादल-बिजली का असर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में रहेगा। 18 को हवा की रफ्तार और तेज होेने के आसार हैं। पशिच्मी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 19 जून को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट पुनीत शुक्ला बहुआयामी समाचार🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *