*✍️*बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ कि खास खबर*
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जी0एस0टी0 की प्रगति, विद्युत विभाग, खनन विभाग, मण्डी परिषद सहित अन्य सम्बंधित विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जीएसटी की प्रगति सापेक्ष से कम पायी गयी एवं स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन विभाग की प्रगति अच्छी पायी गयी। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बिना रजिस्टेªशन वाले ई-रिक्सा पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है, उसके निस्तारण के लिए क्यूआरटी टीम बनाये जाने के निर्देश दिए है तथा खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समयावधि में बदले जाने के निर्देश दिए है तथा ट्रांसफार्मरों पर लोड कहा पर ज्यादा है, वहां पर अभियान के तहत चेक करने के निर्देश दिए है तथा विद्युत कनेक्शनों में बकायेदारों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अधिकारी भारतगंज के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से स्वच्छ सर्वेक्षण की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर विभाग, आबकारी, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के साथ-साथ आरसी वसूली में भी प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की समीक्षा करते हुए सभी अधिशाषी अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर वसूली का निर्देश दिया है। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिए है। मण्डी समितियों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मण्डी सचिवों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारीगण, ए0आईजी स्टाॅप श्री पी0एन0सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।