रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं।
ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) की बदायूं इकाई द्वारा एक भव्य आई-कार्ड वितरण एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिलेभर से संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदायूं अमर प्रभात के सम्पादक एवं आईरा के राष्ट्रीय महासचिव वेदभानु आर्य, तथा अमर भास्कर के सम्पादक एवं संगठन के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद रहे। विशिष्ट अतिथियों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हामिद अली खां राजपूत, संरक्षक रवि प्रताप सिंह, मंडल सचिव सुरेश प्रसाद शर्मा, जिला संरक्षक प्रेमकमल वार्ष्णेय, राजीव पाल एवं भानु प्रकाश सिंह चौहान शामिल रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि वेदभानु आर्य एवं अबरार अहमद ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। आज के दौर में निष्पक्ष, निडर और तथ्य आधारित पत्रकारिता की जरूरत पहले से कहीं अधिक है।” उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों से स्वच्छ, तथ्यपरक और जनहित में कार्य करने का आह्वान किया।

अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को आई-कार्ड पहनाकर एवं माला पहना कर सम्मानित किया। और उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह, जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह, तथा जनपद की सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा, पर्यावरण प्रेमी सुनील गुप्ता, स्काउट गाइड के जिला कमिश्नर असरार अहमद, एवं जिला सूचना कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए सोमेन्द्र सिंह को प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन राजन यादव ने किया। अंत में सभी पत्रकारों एवं अतिथियों ने संगठन की मजबूती और जनसेवा के संकल्प को दोहराया।
