उत्तर प्रदेश 23 जून 2025 ( सूरज गुप्ता )बढ़नी /सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ गौरव सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध व नेपाल बार्डर से हो रही तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को चेकिंग के दौरान कल्लन डिहवा बाग से 2 अदद मोटरसाइकिल, 4 बोरी इफको यूरिया खाद सहित 2 नफर अभियुक्तों इतहार भाट पुत्र मनहार भाट और धर्मेन्द्र प्रसाद भर पुत्र रति भर निवासी ग्राम विजयनगर थाना गनेशपुर जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधिनियम कस्टम कार्यालय बढ़नी भेजा गया। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image