गोला गोकर्णनाथ खीरी। श्री श्याम दीवाने सेवा समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया 15 जून को जो शोभा यात्रा गोगा बाबा के द्वारा निकाली गई थी जिसमें नगर में प्रचार किया गया था।
श्री खाटू श्याम यात्रा निकाली जाएगी । उसमे पर्चे भी चिपकाये गए थे पर्चे में स्पष्ट रूप से लिखा था कि बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्याम प्रेमी यात्रा में लोग सम्मिलित हो। लगभग 6:00 बजे शोभायात्रा में समिति के लोगों ने देखा की यात्रा में बाबा खाटू श्याम जी की एक भी छवि नजर नही आई जिस प्रकार से शोभायात्रा को लेकर प्रचार प्रसार किया गया था ।

समिति के लोगों को इस बात का संज्ञान में नहीं था की शोभायात्रा निकलने जा रही है शाम को जब समिति के लोग देखने गए तब उंस यात्रा में बाबा खाटू श्याम की कोई छवि नहीं थी। समिति के लोगों ने उस बात का विरोध किया ।श्री श्याम दीवाने सेवा समिति को उनकी शोभायात्रा या गोगा बाबा जी के धाम से किसी बात की आपत्ति नहीं है। समिति के लोगो को सिर्फ आपत्ति थी कि खाटू श्याम बाबा के नाम का भ्रामक प्रचार प्रसार कर नगर में शोभायात्रा निकाली गई,समिति के लोगों ने कहा कि गोरखनाथ बाबा बहुत ही सिद्ध पुरुष थे उनके बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता ,समिति ने कहा कि हम क्या हमारे जैसे हजारों आएंगे वह भी टिप्पणी नहीं कर सकते हैं पर जो उन्होंने भ्रामक प्रचार प्रसार फैलाया हमने उसका विरोध कर एसडीएम गोला को ज्ञापन सौंपा था, ज्ञापन में हमने गोगा बाबा के द्वारा नगर में भ्रामक प्रचार प्रसार कर श्री श्याम बाबा का सहारा लेकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कहीं भी भगवान का प्रतिबिंब नहीं दिखा। जिसमे एसडीएम गोला ने हमको आश्वासन दिया था कि हम इस बात की जांच करेंगे। बाबा जी से समिति की वार्ता हुई जिसमे बाबा जी ने कहा “यह हमसे चूक हो गई हमको सिर्फ बारात निकलने की परमिशन मिली थी।खाटू श्याम यात्रा निकालने की नही,बाबा ने कहा कि भविष्य में अगर हम कोई भी खाटू श्याम के नाम से यात्रा निकालेगे तो समिति से सम्पर्क कर एकजुट होकर उंस यात्रा को सम्पन्न करवाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image