महिला ने एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र ।
बदायूं, अलापुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ककराला में वार्ड नंबर 22 के सभासद पर तमंचे के बल पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप ।
पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं, अलापुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत ककराला का है जहां पीड़ित महिला ने बताया कि वह कल शाम अपने पति के साथ अपनी ननद के घर जा रही थी जैसे ही वह पैतरे बाज मुल्ला जी के बाग के पास पहुंची तभी वहां अपने दो साथियों के साथ पहले से घात लगाए बैठा वार्ड मेंबर रहीसुल पुत्र जुल्फिकार ने रोककर मेरे पति के ऊपर तमंचा तान दिया। और मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरन बाग में खींचकर ले जाने लगा। दुष्कर्म का प्रयास किया ।
इस दौरान पीड़िता के कपड़े भी फट गए शोर शराबा सुनकर बिलहरी की तरफ से आ रहे लोगों ने महिला व उसके पति को बचाया पीड़िता के पति ने वार्ड नंबर 22 के सभासद रहीसुल को पहचान लिया घटना की तहरीर पीड़िता ने अपने पति के साथ पहुंचकर चौकी पर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की अब पीड़ित महिला ने परेशान होकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
