*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया**औरैया कोतवाली पुुलिस और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता* *रिपोर्टर रजनीश कुमार**औरैया पुलिस की बड़ी सफलता 96.870 किलो गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की नशीली खेप बरामद**पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पता लगा कि ये ट्रांसपोर्ट का काम करते है**तस्करों द्वारा ये भी जानकारी दी गई कि वह गांजा को उड़ीसा से लेते है और आगरा और अन्य शहरों में बेंच देते है**बेचने से उन्हें मोटी रकम मिलती है जिसे वो तीन हिस्सों में आपस में बांट लेटे है और उसी पैसे से अपने परिवार का भरण पोषण करते है**गिरफ्तार तस्करों में एक आगरा , दो धौलपुर राजस्थान के निवासी है**तीनों तस्करों की गिरफ्तारी मिहोली कट पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान हुई**मौके पर तस्करों से एक डीसीएम सहित 96.870 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ**नाजायज गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है**पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने गिरफ्तार करने वाली स्वाट वा कोतवाली पुलिस की टीम को 25000 रुपए का इनाम दिया*

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image