योगिनी एकादशी के उपलक्ष्य पर श्री श्याम संकीर्तन मे खाटू श्याम के भजनों से गुंजायमान रहा।बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक गोला गोकर्ण नाथ खीरी। के अंतर्गत गोला नगर के समीप कंजा देव स्थान योगिनी एकादशी के उपलक्ष्य पर कंजा देव स्थान खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में संकीर्तन का किया गया आयोजन। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ था खाटू नरेश के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंजायन हो गया। रात्रि 8 बजे से बाबा का संकीर्तन शुरू किया गया। मधुर आवाज से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। बाबा श्याम को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया और भक्तों के अपने भजनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया ! सुंदर भजनों में , कीर्तन कराओं ऐसा इतिहास बना दूंगा’, ‘ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है,मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, भजन गाया तो श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। संकीर्तन में श्याम भक्तों से मंदिर प्रांगण पुरुष महिलाओं बच्चों से काफी श्रद्धालु संकीर्तन में हुए सम्मिलित। श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर प्रांगण में दिन पर दिन भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं से पूरा भरा हुआ था। योगिनी’ एकादशी का व्रत ऐसा पुण्यशाली है कि अठ्ठासी हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने से जो फल मिलता है,वही फल‘योगिनी एकादशी’ का व्रत करने वाले मनुष्य को मिलता है ।‘योगिनी’महान पापों को शान्त करनेवाली और महान पुण्य फल देनेवाली है।इस माहात्म्य को पढ़ने और सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है । संकीर्तन का समापन श्री खाटू श्याम बाबा की आरती करके मंदिर में पुजारी जी ने भक्तों को श्याम बाबा का दिया आशीर्वाद तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पंक्ति में रखें प्रसाद किया ग्रहण। इस अवसर पर अनिल जलोटा,दीपक राजपूत,अजय गुप्ता,सुधीर गुप्ता,मोहित गुप्ता,शिवम गुप्ता, संदीप राजपूत,अभिषेक राजपूत,आयुष गुप्ता,प्रमोद सोनी,मयंक महेश्वरी, नवनीत श्रीवास्तव,रमेश वर्मा, अनुराग गुप्ता,सुमित राठौर,मुकेश राठौर, प्रवीण रस्तोगी सहित समिति के आदि सेवादार उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image